सफाई कर्मी नदारद, ठेकेदार पर कार्रवाई कर ठेका न‍िरस्‍त करने की दी चेतावनी
सफाई कर्मी नदारद, ठेकेदार पर कार्रवाई कर ठेका न‍िरस्‍त करने की दी चेतावनी

सफाई कर्मी नदारद, ठेकेदार पर कार्रवाई कर ठेका न‍िरस्‍त करने की दी चेतावनी

रायपुर, 16 दिसंबर (हि.स.)। नगर निगम की सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तृप्ति पाणीग्रही ने बुधवार को बालगंगाधर तिलक वार्ड क्रमांक 18 में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान निर्धारित संख्या में से 18 सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर नदारद मिले। डॉ. पाणीग्रही ने तत्काल जोन कमिश्नर को अवगत करवाया। जोन कमिश्नर ने अनुबंधित ठेकेदार पर 10 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका और दोबारा स्थिति बनने पर ठेका निरस्त करने की चेतावनी दी। डॉ. पाणीग्रही ने औचक निरीक्षण के दौरान जोन 1 के स्वास्थ्य अधिकारी उमेश नामदेव की उपस्थिति में वार्ड के ठेका सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति लेने गिनती करवाई। इस दौरान स्थल पर वार्ड के लिए निर्धारित संख्या से कम ठेका सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर उपस्थित मिले। ड्यूटी पर कम मिले 18 सफाई कर्मचारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डॉक्टर पाणीग्रही ने जोन 1 कमिश्नर नेतराम चन्द्राकर को अवगत करवाया। संबंधित सफाई ठेकेदार पर आवश्यक कार्रवाई करने कहा। इस पर जोन कमिश्नर ने अनुबंधित वार्ड सफाई ठेकेदार अमन कुमार झा को जोन 1 स्वास्थ्य विभाग की ओर से नोटिस जारी किया। ठेकेदार पर 10000 रुपये का जुर्माना लगाया। साथ ही उन्हें भविष्य में दोबारा ऐसी स्थिति आने पर ठेका निरस्त करने की कड़ी कार्रवाई करने चेतावनी दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in