शबरी नदी के साथ गोदावरी नदी भी उफान पर आवागमन बंद हुआ
शबरी नदी के साथ गोदावरी नदी भी उफान पर आवागमन बंद हुआ

शबरी नदी के साथ गोदावरी नदी भी उफान पर आवागमन बंद हुआ

सुकमा, 16 अगस्त (हि.स.)। जिले के शबरी का जलस्तर लगातार बढ ऱहा है, जिसके कारण किसी भी वक्त झापरा पुल डूब सकता है। इसके अलावा इंजराम के पास एनएच 30 पर पानी आ चुका है और आवागमन बंद हो गया। इधर प्रशासन के द्वारा होमगार्ड व एसडीआरएफ की टीम व पुलिस जवानों को तैनात किया गया। शबरी नदी के साथ-साथ गोदावरी नदी भी उफान पर है। गोदावरी का जलस्तर 12 बजे 52 फीट हो गया। ऐसे में प्रशासन अलर्ट पर है। झापरा पुल पर भी बचाव टीम मुस्तेद कर दी गई है। यहां भी जवान तैनात किए गए है। वही कोंटा के पास भी बचाव दल तैयार किए गए है। एक सप्ताह से लगातार बारिश के चलते रविवार सुबह से लगातार शबरी का जलस्तर बढ़ रहा है। जिला मुख्यालय स्थिति शबरी का जलस्तर जहां शनिवार शाम को 6.86 मीटर था, वही आज सुबह 08 बजे 7.91 मीटर हो गया।09 बजे नदी का जलस्तर बढ़कर 8.07 मीटर हो गया था, 12 बजे 8.34 मीटर जलस्तर हो गया। लगातार नदी का जलस्तर बढऩे से झापरा पुल लबालब भर गया। नदी का पानी पुल से टकराकर बह रहा है। शबरी के बढ़ते जलस्तर के कारण इंजराम के पास पानी सड़क पर आ गया। वहां स्थितपुल के ऊपर से पानी बहने लगा है। सुबह से आवागमन ठप्प है। लेकिन लोग पैदलचलकर आ रहे है। दोरनापाल व जगरगुंडा के बीच चिंतलनार के पास स्थित मुकरमनाला में भी जलस्तर बढऩे से आवागमन ठप्प हो गया है। वही जगरगुंडा सहित कई गांवो से संपर्क टूट चुका है। कलेक्टर चंदन कुमार ने कहा कि लगातार हो रही बारिश से नदी के जलस्तर को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर है। विभिन्न जगहों पर टीमें तैनात की गई है। शबरी वगोदावरी नदी पर नजर बनाए हुए है। कोंटा में निचली बस्ती को खाली करने वराहत शिविर बनाए गए है। किसी भी स्थिति में निपटने के लिए टीम तैयार है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in