वयोवृद्ध 85 वर्षिय कोरोना संक्रमित ने जीती कोरोना की जंग
वयोवृद्ध 85 वर्षिय कोरोना संक्रमित ने जीती कोरोना की जंग

वयोवृद्ध 85 वर्षिय कोरोना संक्रमित ने जीती कोरोना की जंग

बीजापुर, 04 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के आवापल्ली निवासी सबसे वयोवृद्ध 85 वर्षिय कोरोना संक्रमित मरीज के सर्दी,खांसी एवं बुखार के लक्षण होने पर कोरोना जांच कराया जिसमें उनका रिर्पोट पॉजिटिव आया था। जिन्हे 26 सितम्बर से कोविड हास्पीटल बीजापुर में भर्ती करवाया गया था, जिसे इलाज के बाद कोरोना निगेटिव आने के बाद आज डिस्चार्ज कर दिया गया है। वयोवृद्ध 85 वर्षिय कोरोना संक्रमित मरीज को डिस्चार्ज करने के बाद उन्होने सभी लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोना से डरना नहीं है, बल्कि लडऩा है और जीतना है। कोरोना पॉजिटिव आने पर घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है। प्रशासन द्वारा मरीजों के इलाज के लिए बेहतर व्यवस्था किया है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in