लॉकडाउन की घोषणा होते ही मुनाफाखोरी शुरू
लॉकडाउन की घोषणा होते ही मुनाफाखोरी शुरू

लॉकडाउन की घोषणा होते ही मुनाफाखोरी शुरू

किराना दुकान में सामान खरीदने लगी लाेगों की भीड़ धमतरी, 20 सितंबर ( हि. स.)। 22 से 30 सितंबर तक लॉकडाउन की घोषणा होते ही नगर के राशन दुकानों में मुनाफाखोरी शुरू हो गई है। कुछ व्यावसायियों ने राशन सामग्री के दाम बढ़ा दिए हैं, इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है। एक दिन पहले 30 रुपये किलो बिकने वाला आलू अब 40 रुपये हो गया है। प्रति किलो आलू पर 10 रुपये अधिक दाम ले रहे हैं। वहीं प्याज 25 रुपये किलो बिक रही है। प्याज अब 35 रुपये हो गया है। इसमें भी 10 रुपये का मुनाफाखोरी किया जा रहा है। गुड़ाखू प्रति डिब्बा 60 से 100 रुपये बिक रहा है। गुड़ाखू के दाम दोगुना हो गया है। 180 रुपये पैकेट मिलने वाला गुड़ाखू 350 से 400 रुपये तक बढ़ा दिया गया है। सामानों की कीमतों में दुकान खुद होकर बढ़ोत्तरी की है। नगरीय निकायों में लॉकडाउन की बात सामने आते ही 20 सितंबर को किराना की दुकानों में सामग्री खरीदने लोगों की भीड़ लग गई। मालूम हो कि जिला दंडाधिकारी ने जिले के सभी नगरीय निकायों के वार्डों को किया जोखिम क्षेत्र घोषित किया है। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, ऐपिडेमिक एक्ट 1897 गृह मंत्रालय भारत सरकार, राज्य शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के तहत जोखिम क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं। इसके तहत 22 सितंबर से 30 सितंबर तक जोखिम क्षेत्र में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू रहेंगे। ग्राम पंचायत जोखिम क्षेत्र के प्रतिबंध से मुक्त रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in