लंबित मांगों को लेकर जिलेभर के पंचायत सचिवों ने किया कलेक्टोरेट में प्रदर्शन
लंबित मांगों को लेकर जिलेभर के पंचायत सचिवों ने किया कलेक्टोरेट में प्रदर्शन

लंबित मांगों को लेकर जिलेभर के पंचायत सचिवों ने किया कलेक्टोरेट में प्रदर्शन

मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, मांगे पूरा करने की जमकर नारेबाजी धमतरी, 21 दिसंबर ( हि. स.)। पंचायतों में कामकाज बंद कर जिलेभर के पंचायत सचिवों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। रैली निकालकर पैदल मार्च करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने के दौरान कलेक्टोरेट के प्रवेश द्वार पर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन कर अपनी मांगे शीघ्र पूरा कराने ज्ञापन सौंपा। प्रदेश ग्राम पंचायत सचिव संघ जिला धमतरी के बैनरतले जिलेभर के सचिवों ने पंचायतों में कामकाज बंद कर सोमवार को अपनी लंबित मांगों को लेकर जनपद पंचायत कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना को संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने संबोधित कर अपनी मांगे शासन से शीघ्र पूरा करने की मांग की है। धरना समापन के बाद महिला-पुरुष सचिवों ने रैली निकालकर पैदल मार्च व नारेबाजी करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचे। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने जब सचिवों की भीड़ कलेक्टोरेट पहुंची, तो सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस अधिकारी व जवानों ने सचिवों को गेट के सामने रोका। यहां सचिव संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए जमीन पर बैठ गए। कलेक्टोरेट के जवाबदार अधिकारी को ज्ञापन सौंपने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ। संघ के जिलाध्यक्ष टोकेश्वर कुमार बैस, सचिव चम्पेश्वर यादव, संरक्षक मदन सेन, भवन प्रकाश सिन्हा, श्रीराम सिन्हा, प्रकाश चंद्राकर, रोहित साहू, राजेश्वरी भीमगज, गौरी सिन्हा, रेखराम साहू, पुरूषोत्तम सिन्हा, राजेश कुमार पटेल, श्यामलाल विश्वकर्मा, अनित ध्रुव, दिनेश प्रसाद चंद्राकर, हेमलाल यादव, छबिलाल विनायक, कन्हैया निषाद, भूपेश सिन्हा, प्रीतराम नायक, लुकेश साहू, कन्हैया देवांगन आदि ने मांग करते हुए कहा है कि परवीक्षा अवधि के पश्चात पंचायत सचिवों को शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाए। मांगे पूरी नहीं होने पर भविष्य में उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in