रायपुर सहित अब देश भर में नक्सलगढ़ की इमली की जा रही पसंद
रायपुर सहित अब देश भर में नक्सलगढ़ की इमली की जा रही पसंद

रायपुर सहित अब देश भर में नक्सलगढ़ की इमली की जा रही पसंद

सुकमा, 10 दिसम्बर (हि. स.)। छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के अरण्या प्रसंस्करण सहकारी समिति सुकमा द्वारा निर्मित इमली चस्का देश भर में पसंद किया जा रहा है। ट्राईफेड इंडिया द्वारा लाँच किये जाने के बाद से ही देश के कई बड़े शहरों से इमली चस्का के आडर आ रहें हैं। इसी तारतम्य में कलेक्टर विनीत नंदनवार ने अरण्या प्रसंस्करण सहकारी समिति द्वारा निर्मित इमली चस्का को देश भर में बिक्री के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने समिति के सदस्यों का उत्साहवर्धन किया और इमली चस्का का उत्पादन बरकरार रखने की शुभकामनाएं दी। सुकमा जिले में निर्मित इमली चटनी ‘‘इमली चस्का’’ को देश भर में पसंद किया जा रहा है। अरण्या प्रसंस्करण सहकारी समिति के प्रबंधक ने बताया कि इमली चस्का को पहले भी दिल्ली, मुंबई, जयपुर, कोलकाता, चेन्नई, ओडिशा, सिक्किम, उत्तराखंड जैसे देश के अन्य बड़े शहरों के लिए भेजा जा चुका है। वहीं प्रदेश में कोरबा, बेमेतरा और रायपुर जिलों में भी इमली चस्का की सप्लाई की गई है। इस बार रायपुर सहित ट्राईफेड दिल्ली, एवं विशखापटन्नम के लिए लगभग 2500 पैकेट की खेप रवाना की गई है। जिससे समिति को 65 हजार रुपए की आवक होगी। विगत दो माह में ट्राईफेड के माध्यम से सुकमा के इमली चस्का की 5100 बाॅटल एवं पाउच विक्रय किया गया है जिससे अरण्या प्रसंस्करण सहकारी समिति को लगभग 1 लाख 40 हजार की आमदनी हुई है। इसके साथ ही किरंदुल, जगदलपुर, बचेली एवं रायपुर के खुदरा विक्रेताओं द्वारा 30-40 हजार के आडर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर 2020 को जनजातीय कार्य मंत्रालय के अधीन काम करने वाली संस्था ट्राइबल कॉपरेटिव मार्केटिंग डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (ट्राईफेड) ने ‘‘ट्राइबल इंडिया ई मार्केट प्लेस’’ के अन्तर्गत छत्तीसगढ़ से एकमात्र सुकमा जिले के इमली चस्का उत्पाद को लॉन्च किया था। ट्राईफेड द्वारा ई-कामर्स वेबसाईट डब्लयूडब्लयूडब्लयू डाॅट ट्राइब्सइंडिया डाॅट काॅम के माध्यम से भी इमली चस्का को ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए आॅनलाइन आडर लिए जा रहें है। हिन्दुस्थान समाचार / मोहन ठाकुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in