रायगढ़ के प्रसिद्ध जन्माष्टमी में उमड़ी भीड़, मंदिर प्रबंधन समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रायगढ़ के प्रसिद्ध जन्माष्टमी में उमड़ी भीड़, मंदिर प्रबंधन समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायगढ़ के प्रसिद्ध जन्माष्टमी में उमड़ी भीड़, मंदिर प्रबंधन समेत 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

रायगढ़, 13 अगस्त (हि.स.)। श्याम मंडल मंदिर परिसर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ली गई. अनुमति से अधिक भीड़ जुटाने के मामले में प्रशासनिक टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए कोतवाली थाने में मामला दर्ज कराया गया है। बुधवार रात सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय कॉम्प्लेक्स में स्थित श्याम मंदिर के प्रबंधन सहित कई अन्य लोगों के विरुद्ध महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज किया गया है। कोरोना महामारी मे कई ऐसे प्रोग्राम रदद् किए गए हैं। जहाँ रायगढ़ कलेक्टर भीम सिंह एवं एसपी संतोष कुमार सिंह ने इस कोरोनाकाल महामारी से लोगों को जागृत करने के लिए एक तरफ सोशल मीडिया, न्यूज़पेपर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया केेे माध्यम से कलेक्टर भीम सिंह एवं एसपी संतोष सिंह द्वारा हर प्लेटफार्म से अपील की जा रही है। सामाजिक दूरी और मास्क का जरूर पालन करें। जिसके बाद भी श्याम मंदिर के पदाधिकारियों और बहुत से लोगों के द्वारा मंदिर परिसर में कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान नियमो का पालन नही किया जा रहा था। जबकि कुछ लोग ही प्रशासन के आदेश का पालन कर रहे थे। जिन लोगों पर कार्यवाही की गई है, वे लोग ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे, और ना ही उन्होंने मास्क पहना हुआ था। वही कृष्ण जन्मउत्सव का प्रोग्राम मंदिर से सोशल मीडिया के माध्यम से लाइव दिखाया जा रहा था। इसी बीच रायगढ़ कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम युगल किशोर उर्वाशा व नायब तहसीलदार सहित कोतवाली पुलिस ने श्याम मंदिर में दबिश दी । जहां नायब तहसीलदार की शिकायत पर देर रात तक हुई इस कार्रवाई में 14 से अधिक लोगों पर नामजद एफआईआर हुई है।. जिन 14 लोगों के विरुद्ध धारा 188,269,270,34,के तहत मामला दर्ज किया गया है, उसमें से राजू शर्मा,परविंदर सिंह, राजेश अग्रवाल, अमित शर्मा, बसंत अग्रवाल, गुलाब डालमिया, संजय अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, टिकेश्वर बरेठ, दिलेश्वर यादव,भोला सिंह, सत्रुघ्न महंत, मंजू महंत, मुकेश बरेड, मनीष अग्रवाल एवं शेष अन्य लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in