रविन्द्र चौबे ने फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, सांस्कृतिक कला का होगा प्रदर्शन
रविन्द्र चौबे ने फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, सांस्कृतिक कला का होगा प्रदर्शन

रविन्द्र चौबे ने फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ, सांस्कृतिक कला का होगा प्रदर्शन

रायपुर, 17 दिसम्बर (हि.स.)। राज्य सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राजधानी के ऐतिहासिक बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर उद्यान परिसर में फोटो विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ -बात है अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के थीम पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ गुरुवार को जिले के प्रभारी मंत्री एवं कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने किया। जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित यह प्रदर्शनी आम नागरिकों के लिए 4 दिनों 17 से 20 दिसम्बर तक नि:शुल्क खुली रहेगी। प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त कलाकार रिखी क्षत्रिय भी छत्तीसगढ़ के परंपरागत लोक वाद्य यंत्रों के साथ अपनी सांस्कृतिक कला का प्रदर्शन करेंगे। इसी तरह यहां सेल्फी जोन भी बनाया गया है। इस प्रदर्शनी में राज्य सरकार के दो वर्ष के उपलब्धियों, विकास कार्यों और योजनाओं को छायाचित्रों के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसी तरह रायपुर जिले के विकासखंड स्तरों पर भी विकासपरक योजनाओं से संबंधित एक दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनियों का आयोजन किया जा रहा है। शुभारंभ अवसर पर नगर निगम रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा, नगर निगम रायपुर के सभापति प्रमोद दुबे, कलेक्टर डॉ. एस. भारतीदासन, नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार सहित जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in