रंगापाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तट कटाव जारी
रंगापाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तट कटाव जारी

रंगापाड़ा विधानसभा क्षेत्र में तट कटाव जारी

शोणितपुर (असम), 08 जून (हिस)। शोणितपुर जिला के रंगापारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जोरासोर नदी के इन दिनों तट कटाव के चलते स्थानीय नागरिक बेहद डरे हुए हैं। गत कई दिनों से लागातार हो रही बारिश की वजह से जोरासोर नदी किनारे की कृषि भूमि तथा नदी के आपसपास के रहने वाले लोगों की जमीन नदी में समाती जा रही है। जिसकी वजह से ग्रामीण काफी डरे हुए हैं। नजदीकी मोलान गांव के निवासियों ने बताया है कि जोरासोर नदी बरसात ते दिनों में भयंकर रूप धारण कर लेती है। हर वर्ष बरसात के दिनों काफी पैमाने पर कृषि भूमि नदी में समा जाती है।त उन्होंने ग्रामीणों का कहना है कि तट कटाव को रोकने में राज्य सरकार का जल संसाधन विभाग पूरी तरह से नाकाम है। किसानों ने कहा कि राज्य सरकार के जल संसाधान विभाग से तट कटाव को लेकर बार-बार गुहार लगाए जाने के बाद भी कोई कदम नहीं उठाया जा रहा है। अगर इस ओर सरकार ध्यान नहीं देती है तो किसानों का जीवन संकट में पड़ जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ जयकिशोर/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in