माध्यमिक शिक्षा मंडल ने  टॉप टेन  की अस्थाई सूची जारी की,मुंगेली के टिकेश्वर वैष्णव  टॉप पर
माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टॉप टेन की अस्थाई सूची जारी की,मुंगेली के टिकेश्वर वैष्णव टॉप पर

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टॉप टेन की अस्थाई सूची जारी की,मुंगेली के टिकेश्वर वैष्णव टॉप पर

सीजी बोर्ड की टॉपर की मेरिट लिस्ट जारी रायपुर ,23 दिसंबर (हि.स.)।छतीसगढ़ बोर्ड कक्षा 12वीं की अस्थाई मेरिट लिस्ट में जिन छात्रों को टॉप थ्री में भी जगह नहीं मिली। वहीं छात्र अब टॉपर बन गया है। पुनर्मूल्यांकन की वजह से यह फेरबदल सामने आया है। मुंगेली के टिकेश्वर वैष्णव के साथ ही अब रायगढ़ के कमलेश्वर प्रधान भी संयुक्त रूप से टॉप टेन में पहले स्थान पर है। मंगलवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल की सीजी बोर्ड की टॉपर की मेरिट लिस्ट जारी कर दी।इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंडल ने टॉप टेन की अस्थाई सूची जारी की।इस सूची में कक्षा 12वीं में मुंगेली के टिकेश्वर वैष्णव 97.80 प्रतिशत नंबरों के साथ टॉप पर रहे, इसी लिस्ट में कमलेश्वर प्रधान को पांचवां स्थान मिला था। उन्हें 96प्रतिशत नंबर मिले थे। इस तरह से 12वीं में इस बार संयुक्त रूप से दो टॉपर है ।छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2020 के परीक्षा परिणाम की स्थाई प्रावीण्य सूची जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी और हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक परीक्षा वर्ष 2020 का परीक्षा परिणाम 23 दिसंबर 2020 को जारी किया गया था। परीक्षा परिणाम जारी करते समय मंडल द्वारा अस्थाई प्रावीण्य सूची भी जारी की गई थी। परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट विद्यार्थियों द्वारा पुनर्गणना और पुनर्मूल्यांकन हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। जिनका निराकरण पश्चात आज उक्त परीक्षा से संबंधित स्थाई प्रावीण्य सूची जारी की गई है। प्रावीण्य सूची में हायर सकेण्डरी परीक्षा से संबंधित संकायवार प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थी तथा हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में सम्मिलित विशेष पिछड़ी जनजातियों में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों की जानकारी भी दी गई है। जारी की गई स्थाई प्रावीण्य सूची मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर भी उपलब्ध है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in