मां विंध्यवासिनी मंदिर में क्वार नवरात्रि‍ में होगी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित
मां विंध्यवासिनी मंदिर में क्वार नवरात्रि‍ में होगी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित

मां विंध्यवासिनी मंदिर में क्वार नवरात्रि‍ में होगी ज्योति कलश प्रज्ज्वलित

धमतरी, 11 अक्टूबर ( हि.स.)। नगर के ऐतिहासिक मां विंध्यवासिनी मंदिर में क्वार नवरात्रि में ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की जाएगी। ज्योति कलश के दौरान हवन-पूजन पुजारी करेंगे। मंदिर में भीड़ न हो इसके लिए प्रमुख द्वार बंद रखा जाएगा। कोरोना संक्रमण के चलते चैत्र नवरात्रि में देवी मंदिरों में ज्योति कलश की स्थापना नहीं की गई थी। अंतिम दौर पर प्रशासन के निर्देश पर ज्योति कलश स्थापना रोक दी गई थी। इस बार क्वार नवरात्रि में ज्योति कलश स्थापना का निर्णय लिया गया है। मां विंध्यवासिनी मंदिर में 1500 ज्योति कलश की स्थापना होगी, जिसमें चैत्र नवरात्रि के दौरान बुकिंग करा चुके भक्तों का ज्योति कलश शामिल रहेगा। मां विंध्यवासिनी मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन के बीच रविवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि कोरोना संक्रमण काल जारी है। इसलिए नियमानुसार शारीरिक दूरी के नियम का पालन और सैनिटाइजर का उपयोग नियमित रूप से होगा। मंदिर का पहला पट बंद रहेगा। साइड के द्वार से श्रद्धालु एक-एक कर प्रवेश कर सकेंगे। मंदिर के परिसर में दूर से ही दर्शन करना होगा। भीड़ को रोकने के लिए पूरी व्यवस्था रहेगी। पुलिस बल भी तैनात किए जाएंगे। हवन-पूजन पुजारी के द्वारा होगा। बैठक में एसडीएम मनीष मिश्रा, तहसीलदार ज्योति मसियारे, ट्रस्ट की ओर से सतीश पवार, माधवराव पवार, सूर्याराव पवार, लक्ष्मण राव पवार एवं पंडितों की ओर से मुरली मनोहर शर्मा, गोलू महाराज, बसंत त्रिपाठी, मंदिर के व्यवस्थापक एनआर साहू मौजूद थे। मंदिर के व्यवस्थापक साहू ने बताया कि मंदिर में ज्योति कलश की बुकिंग चल रही है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in