महाराष्ट्रः राशनकार्ड धारकों को मिलेगा दो महीने का राशन एडवांस में

महाराष्ट्रः राशनकार्ड धारकों को मिलेगा दो महीने का राशन एडवांस में
महाराष्ट्रः राशनकार्ड धारकों को मिलेगा दो महीने का राशन एडवांस में

महाराष्ट्रः राशनकार्ड धारकों को मिलेगा दो महीने का राशन एडवांस में मुंबई, 19 मार्च (हि.स.)। महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए राशनकार्ड धारकों को दो महीने का राशन एडवांस में देने का फैसला लिया है। राशन दुकानों में नागरिकों को अप्रैल महीने के साथ मई और जून महीने का राशन का दिया जाएगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 पर राज्य में अमल किया जाता है। राज्य सरकार की ओर से राशन दुकानों में अप्रैल महीने के साथ मई और जून महीने का राशन आवंटित किया जाएगा। अंत्योदय अन्न योजना के तहत 24 लाख 7 हजार 462 परिवारों को प्रति माह 35 किलोग्राम खाद्यान्न दिया जाता है और प्राथमिकता वाले 5 करोड़ 48 लाख 60 हजार 331 व्यक्तियों को प्रति व्यक्ति के हिसाब से 5 किलो अनाज दिया जाता है। तीन रुपए प्रति किलो की दर से चावल और दो रुपए प्रति किलो की दर गेहूं उपलब्ध कराया जाता है। कोराना वायरस से बचाव के लिए लाभार्थियों को बायोमेट्रिक सत्यापन के बिना राशन देने कहा गया है। आधार सत्यापन कर ई-पॉस उपकरण के माध्यम से राशन आवंटित करने की प्रक्रिया अपानाई गई है। इससे ई-पीओएस डिवाइस पर लाभार्थियों को अंगुली या अंगूठा लगाने की जरूरत नहीं होगी। राज्य सरकार की ओर से जनता से न घबराते हुए सावधानियां बरतने की अपील की गई है। कोरोना से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से हरसंभव कदम उठाए जा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ विनय /राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in