भूपेश सरकार ने दो साल में जनता को क‍िया निराश : सुभाष पाण्डेय
भूपेश सरकार ने दो साल में जनता को क‍िया निराश : सुभाष पाण्डेय

भूपेश सरकार ने दो साल में जनता को क‍िया निराश : सुभाष पाण्डेय

रायगढ़, 14 दिसंबर (हि.स.) । भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पार्षद व पूर्व सभापति सुभाष पाण्डेय ने सोमवार को आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस की सरकार को उनके अपने दो साल के कार्यकाल में जनता से किये गये वायदे को पूर्ण करने में असफल रहे। विगत दो वर्षो में छत्तीसगढ़ में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी लूट,अपहरण एवं दूष्कर्म के मामले में इजाफा हुआ। अपराधों की वृद्धि रोकने में असफल रही। कांग्रेस की सरकार ने चुनाव पूर्व अपने जनघोषणा पत्र में जितने भी वायदे किये थे, उसमें शिक्षित बेरोजगारों को 2500 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिये जाने का वादा एवं हर नागरिक को स्वास्थ्य सुविधाऐं प्रदान किये जाने का वादा भूमिहिन कब्जाधारी परिवारों को आवासीय पट्टा सभी विधवा महिलाओं को 1000 हजार रुपये प्रति माह पेंशन तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को 1000 रुपये एवं 75 वर्ष से अधिक की आयु के नागरिकों को 1500 रुपये का पेंशन प्रदान किये जाने का तथा महिला स्व सहायता समुह का ऋण माफ एवं आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता सहायिका के मानदेय में वृद्धि। राज्य सरकार के नौकरियों में आउट सोर्सिंग बंद कर के 01.00 लाख रिक्त पदों को भर्ती किये जाने का एवं नगरीय क्षेत्रों में सम्पत्ती कर 50 प्रतिशत कम किये जाने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्णतः समाप्त किये जाने का वादा किया था। जो कि किसी भी वादा को पूरा कराने में असफल रहे। वर्तमान में किसानों का एक-एक दाना धान खरीदने की घोषणा करने वाली भूपेश सरकार धान खरीदी में रकबा कम कर के धान खरीदी कम करके किसानों के साथ छलावा कर रही है। कांग्रेस की सरकार ने अपने दो वर्षो में नरवा, गरवा, घुरवा,बाड़ी योजना को प्रसारित करने का प्रयास किया लेकिन जमीनी हकीकत में उक्त योजना भी पूरी तरह से समाप्त हो गई है। हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in