भूपेश सरकार की 2 वर्ष की की उपलब्धियां सिर्फ विज्ञापन में- बालसिंह बघेल
भूपेश सरकार की 2 वर्ष की की उपलब्धियां सिर्फ विज्ञापन में- बालसिंह बघेल

भूपेश सरकार की 2 वर्ष की की उपलब्धियां सिर्फ विज्ञापन में- बालसिंह बघेल

कोण्डागांव 21 दिसम्बर (हि.स.)। कोण्डागांव के जिला पंचायत सदस्य बालसिंह बघेल ने भूपेश बघेल सरकार की 2 वर्ष की उपलब्धियों को सिर्फ विज्ञापन में ही होना बताया हैं। सरकार किसानों के नाम पर जो उपलब्धियां गिना रही है। वह मात्र कोरी बयानबाजी है। किसानों की स्थिति की जमीनी हकीकत जो हम रोजना सुन रहे है कि एक और किसान ने आत्महत्या की यही दिखा रहा है कि छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए सरकार का चरित्र क्या है। धान खरीदी केन्द्र में किसान की मृत्यु हो जाना धान खरीदी केन्द्र में चल रहे भ्रष्टाचार और मजबूर किसान को दिखा रहा है। सरकार दो वर्ष की अपनी उपलब्धियों में इसे भी शामिल क्यों नहीं कर रही। सत्ता में आने के बाद सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं कर रही है केवल बार बार विज्ञापन के घोषणा पत्र में किये गये वादों को पूर्ण करने पर अग्रसर दिखा रही है जो धरातल पर अपूर्ण है। सरकार बताये बेरोजगार को बेरोजगारी भत्ता कहाँ है, शराब बंदी की कब तक। बिजली बिल हॉफ करने को बोला था वो भी नही किया भूपेश सरकार केवल घोषणा पर घोषण कर रही है धरातल पर कोई कार्य नहीं कर रही चाहे किसान हो या बिजली का बिल। गाँव में सड़क और पानी की कोई योजना नहीं, शिक्षक भर्ती प्रक्रिया लंबित, केवल आंकड़ा दिखा रही है सरकार। कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना बता रहा है कि सरकार अपने घोषणा पत्र को भूल गयी है। बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार तो इस सरकार में कोसो दूर है। कोण्डागांव में गरीब श्रीमती सुबाई कोर्राम राशनकार्ड की लिए भटक रही है, सरकार की 35 किलो चांवल देने योजना को धरातल पर दिखा रहा है। 35 किलो चांवल जब पीपीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम के गृहगांव में नहीं मिल रहा तो समूचे छत्तीसगढ़ में इस योजना का क्या हाल हो रहा होगा। भूपेश सरकार के 2 वर्ष कार्यकाल को यदि नम्बर देना है तो भ्रष्टाचार, अफसरशाही, कमीशनखोरी और नेताओं की दादागिरि के लिए निश्चित ही दिया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in