बोराई-कारीपानी मार्ग पर पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास
बोराई-कारीपानी मार्ग पर पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास

बोराई-कारीपानी मार्ग पर पेड़ काटकर मार्ग अवरुद्ध करने का प्रयास

शरारती तत्वों की हरकत, पुलिस जुटी जांच में धमतरी, 1 दिसंबर ( हि. स.)।लोगों के भीतर नक्सली खौफ पैदा करने के उद्देश्य से कुछ शरारती तत्वाें द्वारा सड़क किनारे का पेड़ काटकर सड़क के बीचोबीच रख दिया गया था, इससे कुछ समय के लिए यह मार्ग प्रभावित हुआ। घटना की जानकारी पुलिस तक पहुंची, तो मौके पर पुलिस पार्टी पहुंचकर बताया कि यह शरारती तत्वों का काम है। जिले के नगरी ब्लाक अंतर्गत बोराई थाना क्षेत्र के ग्राम कारीपानी के पास मुख्य मार्ग पर एक दिसंबर को कुछ अज्ञात लोगों द्वारा एक पेड़ को काटकर मार्ग के बीचोबीच रख दिया गया, इससे कुछ समय के लिए यह मार्ग अवरुद्ध हो गया। सड़क पर पेड़ रखने से क्षेत्र में नक्सली दहशत फैल गया। घटना की जानकारी लोगों से मिलने के बाद बोराई थाना प्रभारी संतोष मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल पेड़ को हटाकर आवागमन बहाल किया। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार का नक्सली पर्चा या बेनर पोस्टर बरामद नही हुआ है। छोटे से पेड़ को काटकर मार्ग पर डाला गया था। मौके का मुआवना करने से प्रतीत होता है ये किसी शरारती तत्वों के द्वारा किया गया है। उन्होंने इसमे नक्सलियों का हाथ होने से इंकार किया है। फिलहाल मार्ग में आवागमन पूरी तरह सुचारू रूप से प्रारम्भ हो गया है। बोराई पुलिस क्षेत्र की सर्चिंग कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in