बीबीएमकेयू के प्रस्थावित परीक्षा निरस्त करने की मांग
बीबीएमकेयू के प्रस्थावित परीक्षा निरस्त करने की मांग

बीबीएमकेयू के प्रस्थावित परीक्षा निरस्त करने की मांग

धनबाद, 12 जून (हि.स.) । मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन के जिला अध्यक्ष विशाल कुमार महतो ने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा। ज्ञापन में बताया गया है कि बिनोद बिहारी महतो यूनिवर्सिटी द्वारा प्रस्थावित परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि 16 जून से जारी किया गया है। दो जुलाई से परीक्षा लेने की तिथि घोषित की गई है। लेकिन वर्तमान समय में धनबाद-बोकारो के कमोबेश सभी महाविद्यालय वर्तमान में एकांतवास केन्द्र बना हुआ है। ऐसी स्थिति में 16 से परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि घोषित करना छात्र , छात्राओं व शिक्षकों के जीवन को खतरे में डालना है। धनबाद के महाविद्यालयों में ना सिर्फ धनबाद के ग्रामीण क्षेत्र से छात्र पठन पाठन करते हैं बल्कि गिरिडीह , बोकारो , चन्द्रपुरा , व पश्चिम बंगाल के छात्र भी यहां शिक्षा ग्रहण करते है। ऐसे में वर्तमान में महाविद्यालय आने के लिए ट्रेन भी नहीं चल रही व रोड में ऑटों व अन्य साधनों से आने में 10 गुना से अधिक भाड़ा छात्रों को चुकानी पड़ेगी, जिससे गरीब छात्रों के लिए परीक्षा देना असंभव हो जाएगा। कई इलाकों में कर्फ्यू लागू है, जिससे उक्त स्थानों के छात्रों-छात्राएं परीक्षा में कैसे शामिल होंगे ? मुख्यमंत्री से व जिला प्रशासन से मार्क्सवादी छात्र फेडरेशन यह मांग करती है कि प्रस्थावित परीक्षा को निरस्त किया जाये। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in