बस्‍तर में अब तक 120 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुआ
बस्‍तर में अब तक 120 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुआ

बस्‍तर में अब तक 120 मिलीमीटर रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुआ

बाढ़ प्रभावित राहत शिविरों में 128 परिवार ने लिया शरण जगदलपुर, 21 अगस्त (हि.स.)। बस्तर संभाग में अनवरत हुए 48 घंटों के बारिश के बाद इंद्रावती, गोदावरी, शबरी,सहित सभी नदी नालों के जलस्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी होते हुए बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई है। बस्तर संभाग के चित्रकूट, तीरथगढ़ सहित अन्य जलप्रपात रौद्र रूप में प्रवाहित हो रही है। प्रशासनिक अमले को बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 48 घंटे में की अनवरत बारिश से लगभग 120 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है। शुक्रवार सुबह से बारिश में कुछ राहत देखने को मिली है, लेकिन बादल बने हुए हैं, और बारिश होने की संभावना बनी हुई है। संभाग में अनवरत हुई बारिश से रायपुर जगदलपुर हाईवे पर चनपाल के पास सड़क पर लगभग 03 फीट पानी भर जाने से बंद हो गया है। सुकमा में शबरी नदी का पानी सड़क पर भर जाने से एनएच 30 पर राहत के लिए नाव चलाना पड़ा है। निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है। जगदलपुर शहर के धरमपुरा रोड स्थित सांई मंदिर में पानी प्रवेश कर गया है। गोरियाबहार नाले के पास गणपति रिसॉर्ट में भी पानी भर गया है। शहर के निचली बस्तियों के बाढ़ प्रभावित राहत शिविरों में आने का सिलसिला शुरू हो गया है, अब तक 128 परिवार राहत शिविरों में पहुंच चुका है। नगर निगम के राजस्व अधिकारी राकेश यादव ने बताया की गणपति रिसॉर्ट, सोढ़ी पेट्रोल पंप के सामने इंद्रावती नदी के किनारे के सबसे ज्यादा बाढ़ प्रभावित 80 परिवार भगत सिंह स्कूल के राहत शिविर में पहुंच चुके हैं। वहीं खड़गघाट इंद्रावती नदी के किनारे के प्रभावित पनाारा स्कूल में 16 परिवार राहत शिविर में पहुंचे हैं, महादेवघाट के किनारे के बाढ़ प्रभावित 32 परिवार उत्कल भवन में राहत शिविर में पहुंच चुके हैं। श्री यादव ने बताया कि उड़ीसा के खातीगुड़ा डैम से पानी नहीं छोड़े जाने से कुछ राहत है, जिससे ज्यादा बाढ़ प्रभावित राहत शिविरों में नहीं पहुंच रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पाण्डे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in