पोल्ट्री फार्म में अजगर दो मुर्गी खाकर बैठा था पचाने, संचालक की पड़ी नजर
पोल्ट्री फार्म में अजगर दो मुर्गी खाकर बैठा था पचाने, संचालक की पड़ी नजर

पोल्ट्री फार्म में अजगर दो मुर्गी खाकर बैठा था पचाने, संचालक की पड़ी नजर

कोरबा, 24 अगस्त (हि.स.)। पोड़ी बाहर में एक चिकन सेंटर में उस समय हड़कंप मच गया जब वहां के कर्मचारी दुकान के अन्दर विशालकाय अजगर को कुंडली मार में बैठे देखा। रोजाना की तरह दुकान का कर्मचारी राजेश महिलांगे ने ताला खोला और अन्दर प्रवेश कर साफ़ सफाई करने लग गया। जहांं नीचे साइड चिकन कटिंग होता है वो उस ओर आगे बढ़ा ही था कि उसकी नजर कुंडली मारे विशाल अजगर पर पड़ी। वो बिना देरी किए वहा से भाग खड़ा हुआ और तत्काल उसकी सूचना अपने दुकान मालिक नवीन शर्मा को दी। नवीन शर्मा ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को दुकान में सांप होने की सूचना दी। जितेंद्र सारथी ने तत्काल अपने टीम के सदस्य राजू बर्मन, सुमित, मोंटू, सहिद, अनुज यादव को मौके में पहुँचने को कहा। उनकी टीम बिना देरी किए मौके पर पहुंची और दुकान के अंदर गए, मौके पर राजू बर्मन ने अपने सीनियर जितेंद्र सारथी को बताया कि बहुत बड़ा अजगर है जो रात से ही कही से आकर 2 मुर्गी खा के बैठा हैं। फिर पूरी टीम ने बड़ी सावधानी से उस विशाल काय अजगर को अपने काबू में किया। पूछने पर उसके कर्मचारी ने बताया कि या अजगर आस पास ही देखा जाता था और पीछे साइज ही एक बिल में रहता था। भूख लगने पर यह रात को दुकान के अन्दर प्रवेश कर मुर्गी को अपना निवाला बना के आराम कर रहा था। जिसके बाद दुकान के कर्मचारी ने राहत की सांस ली। स्नेक रेस्क्यू टीम के सदस्य राजू बर्मन ने कही भी सांंप निकालने पर स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी जी को 8817534455 पर कॉल के सूचना देने की बात कही। पोड़ी बहार का रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हुआ ही था कि जितेंद्र सारथी को पुलिस कंट्रोल रूम से फोन आया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक सांप निकलने की बात कही, जिसके उपरांत जितेंद्र सारथी ने अपनी टीम के पहुचंने पर देखा कि धामन सांप मिला, दोनों ही सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in