पेट्रोल पम्प क्रय-विक्रय में हुई हेराफेरी के 1 करोड़ 49 लाख वापस मिले

पेट्रोल पम्प क्रय-विक्रय में हुई हेराफेरी के 1 करोड़ 49 लाख वापस मिले
पेट्रोल पम्प क्रय-विक्रय में हुई हेराफेरी के 1 करोड़ 49 लाख वापस मिले

जगदलपुर, 14 अक्टूबर (हि.स.)। बस्तर जिला मुख्यालय अंर्तगत थाना कोतवाली में प्रार्थी महेश अग्रवाल के द्वारा पुलिस को प्रस्तुत आवेदन में बताया गया कि एक व्यापारी ने हेराफेरी करते हुए उसके खाते से 01 करोड़ 64 लाख रुपये निकाल लिए, मामले की जांच शिकायत स्पेशल सेल को दिया गया था, स्पेशल सेल ने जांच कार्यवाही उपरांत 08 माह के अंदर ही व्यापारी के 01 करोड़ 49 लाख रुपये वापस दिलाने में सफलता पाई है। पैसे वापस मिलने पर प्रार्थी महेश अग्रवाल ने बस्तर एसपी से भेंट करते हुए उन्हें पुष्प गुच्छ देते हुए आभार माना है। मामले के बारे में जानकारी देते हुए शिकायत साईबर सेल प्रभारी एएसआई नीलांबर नाग ने बताया कि दामोदर पैट्रोल पम्प के संचालक महेश अग्रवाल के द्वारा वर्ष 2018में रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने बने सुगन पैट्रोल पम्प को 01 करोड़ 26 लाख रुपये में एक अन्य व्यापारी से खरीदा। जिस व्यापारी ने पेट्रोल पंप को बेचा उसने प्रार्थी के डीडी कार्ड को अपने पास रखते हुए उसमें से 01 करोड़ 64 लाख रुपये निकाल कर अपने खाते में डाल लिया, साथ ही 60 लाख रुपये 03 पैट्रोल पम्प मालिको को पेमेंट भी कर दिया गया। इसकी जानकारी जब महेश अग्रवाल को लगी तो उन्होंने इस मामले को लेकर बातचीत किया, लेकिन पुराने मालिक ने एक आवेदन दिया जिसमें उन्होंने अपना पैट्रोल पम्प 02 करोड़ 91 लाख में बेचे जाने की बात लिखी हुई थी। जिसके बाद प्रार्थी महेश अग्रवाल ने पैसों की हेराफेरी किये जाने का आवेदन थाना कोतवाली में प्रस्तुत किया। वर्ष 2019 के नवंबर माह में मामले की शिकायत होने के बाद बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने मामले की जांच की जिम्मेदारी स्पेशल सेल को सौंपा। जांच में हिंदुस्तान पेट्रोलियम रायपुर को लगी तो उसने डीडी कार्ड को जब्त कर लिया। इधर जांच में महेश अग्रवाल की बात सही साबित होने पर दोनो व्यापारियों ने एक सहमति पत्र देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज नही करने की बात कही और व्यापारी ने 01 करोड़ 49 लाख रुपये लौटा दिया है, इसके बाद भी 15 लाख रुपये शेष बचे हैं। जिसे जल्द लौटाए जाने की बात कही गई है। स्पेशल सेल के प्रभारी के साथ प्रधान आरक्षक पन्ना लाल कुंजाम का मामले में अहम योगदान रहा । हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in