पीसीसी चीफ ने नवनिर्मित पुल का किया लोकार्पण व नवीन लेम्प्स केंद्रों का उद्घाटन
पीसीसी चीफ ने नवनिर्मित पुल का किया लोकार्पण व नवीन लेम्प्स केंद्रों का उद्घाटन

पीसीसी चीफ ने नवनिर्मित पुल का किया लोकार्पण व नवीन लेम्प्स केंद्रों का उद्घाटन

कोंडागांव, 23 नवम्बर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम ने जिला अंतर्गत आने वाले तहसील व थाना माकड़ी के ग्राम छमतापुर से उड़ीसा को जोड़ने वाली नवनिर्मित पुल का सोमवार को लोकार्पण किया है। इस पुल के निर्माण में कुल 229 लाख रुपये खर्च किये गये है। इस पुल के लोकार्पण होने से ग्राम छमतापुर व इसके आसपास के सीमावर्ती इलाकों के लोगो को अब उड़ीसा जाने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करना पड़ेगा व उनका समय भी बचेगा। विधायक मोहन मरकाम के ही कार्यकाल में स्वीकृत पुल के लोकार्पण हो जाने से क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल है। वहीं उनकी इस महती मांग के आज पूर्ण हो जाने पे उन्होंने मोहन मरकाम को धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके साथ मरकाम ने आज अपने क्षेत्र के दौरा कार्यक्रम के दौरान ग्राम छिनारी, काटागांव, बबई और गिरोला में नए लैम्प्स का उद्घाटन भी किया। इन गांवों लैम्प्स के खुल जाने अब इन सभी गावों के हितग्राहियों को राशन के लिए ज्यादा दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। साथ ही वे ग्राम लुभा पहुचे जहा ग्रामीणजनों ने उनका पारम्परिक रूप से गाजे बाजे के साथ स्वागत किया, जहा उन्होंने धान खरीदी केंद्र का भी शुभारम्भ किया। इस धान खरीदी केंद्र के प्रारम्भ होने से आसपास के किसानों को अपना धान बेचने रांधना या माकड़ी तक नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनका समय तो बचेगा ही उसके साथ साथ उन्हें परिवहन में भी आर्थिक बचत होगी। इस अवसर पे उनके साथ पार्टी के पदाधिकारी गण व समस्त कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in