पीसीसी चीफ ने किया सीटी स्कैन मशीन व एम्बुलेंस का लोकार्पण
पीसीसी चीफ ने किया सीटी स्कैन मशीन व एम्बुलेंस का लोकार्पण

पीसीसी चीफ ने किया सीटी स्कैन मशीन व एम्बुलेंस का लोकार्पण

कोंडागांव 24 नवम्बर (हि.स.)। 100 बिस्तर जिला अस्पताल कोण्डागांव में शुरुआत से ही सीटी स्केन मशीन न होने से जिला कोण्डागांव में निवासरत शहरी और ग्रामीणों को सी.टी. स्केन कराने जिला बस्तर या रायपुर जाना पड़ता था। जिससे मरीजों को काफी परेशानियाँ हो रही थी। इस परेशानी को दूर करने जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के दृष्टिकोण से आज कोंडागांव जिलेवासियो की वर्षों पुरानी मांग सी टी स्कैन मशीन का जिला अस्पताल में पीसीसी चीफ व स्थानीय विधायक मोहन मरकाम के द्वारा लोकार्पण किया गया। पिछले कई दिनों से विधायक महोदय के द्वारा जिला अस्पताल में सीटी स्कैन मशीन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा था जिसका की आज 24 नवम्बर को लोकार्पण कर दिया गया है अब जिले वासियों को सीटी स्कैन की सुविधा जिला अस्पताल में ही हमेशा उपलब्ध रहेगी और मरीजो को जल्द इलाज मिल पाना आसान हो जाएगा। साथ ही साथ जिले अस्पताल को प्रदत्त की गई के नवीन एम्बुलेंस को भी हरि झंडी दिखा लोकार्पित किया गया। इस लोकार्पण कार्यक्रम के अवसर पर केशकाल विधायक संतराम नेताम सहित कलेक्टर महोदय भी उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार /राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in