पारीवारिक विवाद में बीच-बचाव करने गए हैडकांस्टेबल पर चाकू से हमला

पारीवारिक विवाद में बीच-बचाव करने गए हैडकांस्टेबल पर चाकू से हमला

जयपुर,19 जून (हि.स.)। सोडाला थाना इलाके में पारीवारिक विवाद में बीच-बचाव करने गए हैडकांस्टेबल पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल हैडकांस्टेबल का अस्पताल में उपचार कराया गया। इस संबंध में हैडकांस्टेबल की ओर से गुरुवार को थाने में मामला दर्ज करवाया है। जांच अधिकारी एएसआई कालूराम ने बताया कि हैडकांस्टेबल मुरारीलाल रात नौ बजे चेतक ड्यूटी पर थे। इस दौरान जानकारी मिली कि गणपत विहार राकडी में एक मकान के सामने भीड़ लगी है तथा युवक अपने परिजनों की पिटाई कर रहा है। इस पर हैडकांस्टेबल पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंच कर युवक को पकड़ने का प्रयास किया। इसी बीच आरोपित युवक शुभम उर्फ गोलू अग्रवाल ने हैडकांस्टेबल मुरारी लाल पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे गर्दन से खून निकल गया। मौके पर मौजूद अन्य पुलिस कांस्टेबलों ने आरोपित गिरफ्तार कर थाने लाया गया और घायल हैडकांस्टेबल का अस्पताल में उपचार कराया गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in