नीमच : जावद के वार्ड नम्‍बर एक के रहवासियों को मिली जोखिम क्षेत्र से मुक्ति
नीमच : जावद के वार्ड नम्‍बर एक के रहवासियों को मिली जोखिम क्षेत्र से मुक्ति

नीमच : जावद के वार्ड नम्‍बर एक के रहवासियों को मिली जोखिम क्षेत्र से मुक्ति

जिले में छह लोगों ने भी जीती कोरोना से जंग, स्वस्थ होकर लौटे घर नीमच, 26 जून (हि.स.) । नीमच जिले के जावद के वार्ड नम्बर एक के रहवासियों के चेहरे पर उस समय खुशी लौट आई, जब उनका वार्ड शुक्रवार को कन्टेनमेंट से मुक्त कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार राय, अपर कलेक्टर विनय कुमार धोका ने फीता काट कर वार्ड नम्बर एक जावद को जोखिम क्षेत्र से मुक्त किया। पुलिस अधीक्षक राय ने क्षेत्रवासियों के संयम एवं प्रशासन को जोखिम अवधि में किए गये सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि रहवासी भविष्य में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। चेहरे पर मास्क लगाये। क्षेत्रवासियों ने भी ताली बजाकर स्वागत किया। पुलिस अधीक्षक राय व अपर कलेक्टर धोका ने कंटेनमेंट अवधि में क्षेत्र में सेवाएं देने वाले स्वास्थ्य, नगरपालिका, पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों का सम्मान भी किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.एस.कनेश, एसडीएम पी.एल.देवडा, खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजू सोलंकी, विधायक प्रतिनिधि सचिन गोखरू, सांसद प्रतिनिधि कमलेश सारडा, श्याम काबरा मौजूद रहे। जिले में छह लोगों ने जीती कोरोना से जंग नीमच जीत रहा है, कोरोना हार रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को चार लोग कोरोना की जंग जीत कर, स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट गए है। कोविड केयर सेन्टर महिला बस्ती गृह नीमच से पूरी तरह स्वस्थ्य होने पर छह लोगों को डिस्जार्च किया गया। यह जावद के निवासी है। अब तक जिले में कुल 407 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य होकर अपने घर लोट चुके है। नीमच जिले का कोरोना रिकवरी रेट 91 प्रतिशत से अधिक है। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद सिंह रावत-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in