नारायणपुर विधायक ने किया मल्लखम्ब एकेडमी का शुभारंभ
नारायणपुर विधायक ने किया मल्लखम्ब एकेडमी का शुभारंभ

नारायणपुर विधायक ने किया मल्लखम्ब एकेडमी का शुभारंभ

नारायणपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप के द्वारा जिला प्रशासन तथा नारायणपुर वासियों के सहयोग से तैयार किया गया। मलखम्भ प्रशिक्षण केंद्र नारायणपुर का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण केंद्र मे 50 पोल मल्लखम्ब 10 रोप मल्लखम्ब 10 हैंगिंग मल्लखम्ब शामिल है। यहां 200 बालक-बालिकाएं सुबह शाम प्रशिक्षण ले सकेगें। एमेच्योर मल्लखम्ब एसोसिएशन के अध्यक्ष आकाश जैन तथा अन्य पदाधिकारियों ने नारायणपुर वासियों से निवेदन किया है कि वे अपने बच्चों को मल्लखंब सीखने के लिए प्रशिक्षण केंद्र में सुबह-शाम के सत्र में भेजें और इसका लाभ उठाएं। एमेच्योर मल्लखंब एसोसिएशन के द्वारा नारायणपुर विधायक, जिला प्रशासन तथा जिले के समस्त नागरिकों का आभार व्यक्त किया तथा, उनके सहयोग के लिए उन्हें साधुवाद दिया। इस अवसर पर नारायणपुर जिले के कई मल्लखंब खिलाड़ी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी रहे 32वीं जूनियर राष्ट्रीय मल्लखंब प्रतियोगिता के गोल्ड मेडलिस्ट राजेश कोर्राम भी उपस्थित रहे। इसके अलावा छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके बेस्ट ऑफसिक्स में स्थान बनाने वाले बालिकाएं तथा अन्य राष्ट्रीय स्तर के मल्लखंब खिलाड़ी उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रदेश महामंत्री राजनु नेताम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबतिरजनु नेताम, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नैलवाल, सांसद प्रतिनिधि अजय देशमुख, युवा कांग्रेस अध्यक्ष अध्यक्ष अमित भद्रा, विक्रम बैस, विजय सलाम, किरण वड्डे, जय वट्टी,अलताब खान, उमेश कर्मा, रजनी गोटा सभी कांग्रेस के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in