नकली चेक देकर धोखाधडी करने वाला ठग पुलिस की गिरफ्त में
नकली चेक देकर धोखाधडी करने वाला ठग पुलिस की गिरफ्त में

नकली चेक देकर धोखाधडी करने वाला ठग पुलिस की गिरफ्त में

कोंडागांव, 23 नवम्बर (हि.स.)। थाना मर्दापाल क्षेत्र जिला कोण्डागांव में एक महुआ व्यापारी को जाली चेक देकर ठगी करने का मामला सितम्बर माह में संज्ञान में आने पर मर्दापाल पुलिस द्वारा ठगी, कूटरचना संबंधी सुसंगत धाराओं के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही थी। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय में पेशकर रिमांड पर जेल भेज दिया। प्रकरण का आरोपित सुनील बिसई निवासी राजनगर थाना बकावण्ड जिला बस्तर ने ग्राम पोहमार निवासी निलेन्द्र बघेल से ठगी की नीयत से गलत चेक देकर महुआ खरीदी किया और घटना दिनांक से आरोपित अपने निवास से फरार था। जांच पड़ताल के दौरान यह भी जानकारी मिली कि उक्त आरोपित के विरुद्ध पूर्व में भी भनपुरी एवं बकावंड क्षेत्र में इस तरह की हेराफेरी की शिकायतें दर्ज हैं। पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर प्रकरण के आरोपित सुनील बिसई की पता तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु उपनिरीक्षक गुलाब टण्डन की नेतृत्व में आरक्षक कचरू मरकाम, तनूज सेठिया, ब्रजलाल शोरी, गरांजू नेताम का टीम गठित कर साईबर से आरक्षक लुमंन सिंह भण्डारी की संयुक्त टीम ने दबिश देकर आरोपित को हिरासत में लिया। पूछताछ बाद आरोपित की विधिवत गिरफ्तारी करते हुए न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव गुप्ता-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in