दो वार्ड कार्यालय में प्रारंभ किया गया कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर
दो वार्ड कार्यालय में प्रारंभ किया गया कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर

दो वार्ड कार्यालय में प्रारंभ किया गया कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर

जगदलपुर, 28 सितम्बर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के नगरपालिक निगम जगदलपुर के दो वार्ड कार्यालयों दलपत सागर वार्ड कार्यालय और अघनपुर वार्ड कार्यालय में सोमवार से कोरोना सैंपल कलेक्शन शुरू कर दिया गया। वार्ड कार्यालय में संचालित सैम्पल कलेक्शन सेंटर में लैब तकनिशियन द्वारा प्रात: 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक सैम्पल लिया जाएगा। उक्त सेंटरों में शहर के नागरिक अपना कोरोना जांच करवा सकते हैं। निगम द्वारा पांच वार्ड कार्यालय में कोरोना सैंपल कलेक्शन सेंटर स्थापित करने की कार्ययोजना है, इसमें से सोमवार को दो वार्ड कार्यालय में प्रारंभ किया गया। इसके अलावा कोरोना से बचाव व सहायता के लिए बस्तर जिला प्रशासन द्वारा स्थापित बस्तर नोनी हेल्पलाईन नम्बर 93110-42990 और होम आईसोलेशन सहायता केन्द्र के दूरभाष क्रमांक 07782-222661, जिला स्वास्थ्य कंट्रोल रुम 07782-222281 व जिला कंट्रोल रुम के दूरभाष क्रमांक 07782-223122 पर भी संपर्क किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in