दुकानदार चीनी सामान पूरी तरह बहिष्कार करें: बारिया
दुकानदार चीनी सामान पूरी तरह बहिष्कार करें: बारिया

दुकानदार चीनी सामान पूरी तरह बहिष्कार करें: बारिया

उधमपुर, 20 जून (हि.स.)। व्यापार मंडल एवं नगर परिषद की पूर्व प्रधान रामानंद बारिया ने एक प्रैस विज्ञप्ति के जरिए दुकानदारों से अपील की है कि वह चाईना निर्मित माल को बेचने से परहेज करें। उनके पास जो स्टॉक है, उसको बेच लें तथा अन्य आगे से वह चीन निर्मित माल ना मंगवाए। उन्होंने कहा कि चीन से हमें कई मोर्चों पर लड़ना होगा। हम बॉर्डर पर जाकर तो लड़ नहीं सकते। हमें उसे आर्थिक रूप से ही कमजोर करना पड़ेगा। इसमें दुकानदारों की काफी महत्वपूर्ण भूमिका है, क्योंकि हम माल नहीं मंगवाएंगे तो लोगों को चीन निर्मित माल मिलेगा ही नहीं। उन्होंने कहा कि चीन निर्मित माल हल्का होने के साथ-साथ सस्ता है, जिसमें दुकानदारों को अच्छा मुनाफा मिलता है परंतु हम इस वक्त अपना लाभ न देखकर देश के लाभ को देखें और हम चीनी माल का बहिष्कार करें। समय की यही मांग है और हम इसी से अपनी देशभक्ति को साबित भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आने वाला समय भारी चुनौतीपूर्ण है। इसका हमें संयम से और डटकर मुकाबला करना होगा और हमें इसके लिए अपने आपको तैयार भी करना होगा। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान ---------hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in