दिव्यांगजनाें के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी संतोष को किया राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित
दिव्यांगजनाें के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी संतोष को किया राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

दिव्यांगजनाें के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारी संतोष को किया राज्यस्तरीय पुरस्कार से सम्मानित

समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे के हाथों माना कैंप रायपुर में आयोजित दिव्यांगजन राज्यस्तरीय पुरस्कार समारोह 2020 में किया सम्मान धमतरी, 03 दिसंबर (हि.स.)। दिव्यांगजन राज्यस्तरीय पुरस्कार 2020 समारोह का आयोजन गुरुवार को रायपुर स्थित फिजिकल रिफरल रिहैबिलिटेशन सेंटर माना कैंप में किया गया। समारोह में प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया और कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे द्वारा दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति/संस्था तथा जिले को पुरस्कृत किया गया। धमतरी जिले से दिव्यांगजनों के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय प्राथमिक शाला टेंगना के प्रधान अध्यापक संतोष कुमार बांधव को समारोह में राज्यस्तरीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। उन्हें 5001 रुपये के चेक, प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इसी तरह निःशक्तजन वित्त विकास निगम द्वारा स्वरोजगार ऋण के तहत प्राप्त ऐसे ऋणी, जिन्होंने पूरी तरह से ऋण जमा कर चुके हैं, ऐसे हितग्राहियों को उत्थान सब्सिडी योजना के तहत छूट की राशि भी प्रदाय की गई, जो कि सीधे हितग्राहियों के खाते में हस्तांतरित कर दी गई। इनमें ग्राम बिरझुली के टीकाराम, दर्रा के थलेन्द्र कुमार साहू, मड़ेली के कमलेश साहू, सेहराडबरी के केशव साहू, भठेली की डामेश्वरी साहू, भेण्डरवानी के शत्रुघन साहू और ग्राम मुड़केरा के कृपाराम ध्रुव शामिल हैं। इस मौके पर संचालक समाज कल्याण पी दयानंद और संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग दिव्या मिश्रा उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in