डाकघर में पसरा सन्नाटा, लॉक डाउन के कारण गिनती के लोग पहुंच रहे डाकघर
डाकघर में पसरा सन्नाटा, लॉक डाउन के कारण गिनती के लोग पहुंच रहे डाकघर

डाकघर में पसरा सन्नाटा, लॉक डाउन के कारण गिनती के लोग पहुंच रहे डाकघर

धमतरी, 28 सितंबर (हि.स.)। डाकघर में इन दिनों लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है। अति आवश्यक कार्य से ही लोग डाकघर में पहुंच रहे हैं। बीते सप्ताह भर से यह स्थिति बनी हुई है। कोरोना संक्रमण का असर सभी क्षेत्रों में देखने को मिल रहा है, इससे डाकघर भी अछूता नहीं रह गया है। यहां अन्य दिनों की अपेक्षा डाकघर में आने वालों की संख्या कम हो गई है। डाकघर में पत्र भेजने, स्पीड पोस्ट के अलावा रुपये जमा करने और निकालने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। कोरोना वायरस के कारण लोग फिलहाल बहुत जरूरी काम को छोड़कर अन्य कार्य के लिए यहां नहीं आ रहे हैं। यहां प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों का आना जाना लगा रहता है, लेकिन इन दिनों यह संख्या घट गई है। कई लोग डाकघर के एजेंट के रूप में भी कार्य करते हैं, जो अन्य लोगों से पैसे जमा कराने और निकालने का कार्य करते हैं। वे भी फिलहाल नहीं आ रहे। लॉकडाउन हटने के बाद कार्य में तेजी आएगी। मालूम हो कि जिले के प्रमुख मुख्य डाकघर में शहर के अलावा आसपास के गांव से काफी संख्या में लोग डाक भेजने व रुपये जमा करने के लिए पहुंचते हैं। शहर व नगरीय निकाय क्षेत्र में लॉकडाउन लगे होने के कारण लोग डाकघर में भी आने से फिलहाल परहेज कर रहे हैं। डाकघर की पोस्टमास्टर सीमा बेदी ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण डाकघर में अन्य दिनों की तुलना में कम लोग आ रहे हैं। लोग लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। उसके बाद यहां पर लोग अधिक संख्या में आएंगे। लोग यहां बहुत आवश्यक काम के लिए ही लोग यहां पहुंच रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए डाकघर में पर्याप्त व्यवस्था की गई है। डाकघर के प्रवेश द्वार के सामने हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in