टॉपर विवेचकों को सुपर इन्वेस्टिगेटर सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे डीजीपी डीएम अवस्थी
टॉपर विवेचकों को सुपर इन्वेस्टिगेटर सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे डीजीपी डीएम अवस्थी

टॉपर विवेचकों को सुपर इन्वेस्टिगेटर सर्टिफिकेट प्रदान करेंगे डीजीपी डीएम अवस्थी

रायपुर, 10 नवम्बर (हि.स. )। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने टॉपर विवेचकों को सुपर इन्वेस्टिगेटर सर्टिफिकेट आज प्रदान करने वाले है। इस लिस्ट में बिलासपुर सिविल लाइन थाने के टीआई शानिप रात्रे भी शामिल है जिनका नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है। सुपर इन्वेस्टिगेटर सर्टिफिकेट से सम्मानित होने वालों में प्रदेश के अलग-अलग जिलो के 5 टीआई 6 एसआई व 4 एएसआई शामिल है। प्रदेश में महिलाओं व बच्चों के विरुद्ध घटित अपराधों की विवेचना कर कोर्ट में त्वरित चालान पेश करने वाले विवेचकों को डीजीपी ने सुपर इन्वेस्टिगेटर सर्टिफिकेट प्रदान किया है। पुलिस विभाग के अपराध अनुसंधान विभाग द्वारा पुलिस मुख्यालय से यह लिस्ट जारी की गई है। टीआई शनिप रात्रे के अलावा एसआई जेएस ठाकुर सहित प्रदेश के अलग अलग जिलों से 5 टीआई 6 एसआई और 4 एएसआई का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है जिन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाना है। मंगलवार को डीजीपी डीएम अवस्थी के द्वारा रायपुर के पुलिस ट्रांजिट मेस में सभी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in