टीपीएफ ने किया 24 घंटा त्रिपुरा बंद का आह्वान
टीपीएफ ने किया 24 घंटा त्रिपुरा बंद का आह्वान

टीपीएफ ने किया 24 घंटा त्रिपुरा बंद का आह्वान

अगरतला, 22 दिसम्बर (हि.स.)। त्रिपुरा में बुधवार को 24 घंटे बंद का आह्वान किया गया। इके मद्देनजर त्रिपुरा सरकार ने कानून व्यवस्था को सामान्य बनाए रखने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को सतर्क किया है। इस बंद के पीछे कोई ठोस कोई वजह सामने नहीं आई है। लेकिन, ऐसा माना जा रहा है कि फायरमैन बिश्वजीत देबबर्मा की मौत के लिए जिम्मेदार दोषी की गिरफ्तारी की त्रिपुरा पीपल्स फ्रंट (टीपीएफ) ने मांग करते हुए यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि, इससे पहले भी आटोनोमस डिस्ट्रिक काउंसिल (एडीसी) इलाका बंद के बारे में टीपीएफ ने कोई एलान नहीं किया था। ठीक उसी तर्ज पर उनके समर्थकों ने हाइवे पर मोर्चा लेकर बैठ गये थे। इससे आम जनता को काफी परेशानी हुयी थी। एक बार फिर टीपीएफ ने त्रिपुरा के आम लोगों को परेशानी में धकेल दिया है। टीपीएफ प्रमुख पटल कन्या जमातिया को इस बंद के बारे में संपर्क करने की कोशिश की गयी है लेकिन, उनसे बात नहीं हो पायी। उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर रखा है। इधर इस बंद की घोषणा से कल ट्रेन सेवा रद कर दी गयी है। माना जा रहा है कि अगरतला में बंद का असर नहीं होगा। लेकिन, पहाड़ी इलाकों में कुछ असर हो सकता है। हिन्दुस्थान समाचार /सन्दीप/ अरविंद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in