चितौड़गढ़ जिले में तीन नए पॉजिटिव, 170 हुए स्वस्थ
चितौड़गढ़ जिले में तीन नए पॉजिटिव, 170 हुए स्वस्थ

चितौड़गढ़ जिले में तीन नए पॉजिटिव, 170 हुए स्वस्थ

चित्तौड़गढ़, 8 जून (हि.स.) जिले में तीन नए कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के मिलने के बाद जिले में कुल संक्रमित केस की संख्या बढ़ कर 198 हो गई है। ये तीन व्यक्ति पंहुना में पहले मिले संक्रमित के परिजन है। वहीं जिले में 170 व्यक्तियों के स्वस्थ होने के बाद जिले में सक्रिय केस की संख्या 24 ही है। संक्रमित व्यक्तियों में 26 जने प्रवासी है, जो लॉक डाउन में छुट के बाद जिले में आए है। 5 व्यक्ति वे है जो इनके सम्पर्क में आने से संक्रमित हुए है। चितौड़गढ़ जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने बताया कि जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 8752 सैंपल भेजे गए है। जिले के कुल 198 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई इनमें से चार व्यक्तियों की मृत्यु हुई है। 8258 सैंपल नेगेटिव आए हैं एवं 39 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है। इधर, आयुर्वेद विभाग द्वारा कोरोना पॉजिटिव पाए गए रोगियों को योगाभ्यास करवाया गया, जिससे उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढे़, और श्वसन तंत्र मजबूत होकर मनोबल बढ़ाया जा सकें। कोविड-19 जिला प्रभारी आयुर्वेद विभाग, डॉ. लवकुश पाराशर ने बताया कि राजकीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान केन्द्र द्वारा श्री सांवलियाजी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कोरोना रोगियों को ताडासन, त्रिकोणासन इत्यादि आसन व प्राणायाम का अभ्यास करवाया जा रहा है। सांवलिया जी सामान्य चिकित्सालय कोविड-19 के प्रभारी डॉ. अनिश जैन के अनुसार यह योगाभ्यास प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक सभी कोरोना प्रभावित रोगियों को करवाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in