गौरी-गौरा व‍िसर्जन के दौरान सरोवर में डूबा युवक, कड़ी मशक्‍कत के बाद भी नहीं म‍िला शव
गौरी-गौरा व‍िसर्जन के दौरान सरोवर में डूबा युवक, कड़ी मशक्‍कत के बाद भी नहीं म‍िला शव

गौरी-गौरा व‍िसर्जन के दौरान सरोवर में डूबा युवक, कड़ी मशक्‍कत के बाद भी नहीं म‍िला शव

राजनांदगांव, 16 नवंबर (हि.स.)। दीपावली पर्व के दूसरे दिन रविवार को गौरी गौरा विसर्जन के दौरान इंदिरा सरोवर में युवक की डूबने से मौत हो गई। जिसकी तलाश 24 घण्टे से की जा रही है लेकिन अब तक शव बरामद नहीं हो पाया है। बताते चलें कि दीपावली के दूसरे दिन गौरा गौरी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है भगवान शिव पार्वती का विसर्जन किया जाता है। मृतक का नाम मनोज नेताम,पिता सेवाराम नेताम उम्र करीब 29 साल बताया जा रहा है। युवक विसर्जन के दिन तालाब में तैरने गया था और अचानक गहरे पानी की ओर चले जाने से वह घबरा गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। लगभग 24 घंटे से ऊपर हो जाने के बाद भी अब तक युवक का शव बरामद नहीं हो पाया है युवक के शव के शव की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाई गई जो की लगभग 18 घंटे से युवक की तलाश कर रही है, लेकिन सफलता हासिल नहीं हो पाई है। हिन्दुस्थान समाचार/मनोज चंदेल/चंद्रनारायण-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in