गोल पहाड़ी मामले को लेकर  सौहार्दपूर्ण समझौता
गोल पहाड़ी मामले को लेकर सौहार्दपूर्ण समझौता

गोल पहाड़ी मामले को लेकर सौहार्दपूर्ण समझौता

धनबाद , 12 जून (हि.स.) । गोविंदपुर गोल पहाड़ी मामले को लेकर मंडलों के ग्रामीणों एवं खदान मालिकों के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में समझौता वार्ता हुई । इसमें ग्रामीणों की अधिकांश मांगों को खदान संचालकों ने मान लिया। इसके बाद पत्थर उत्खनन शुरू कर दिया गया। वार्ता में मंडल ग्राम विकास समिति एवं को खदान मालिकों ने भाग लिया। पत्थर में प्रति ट्रैक्टर 50 रूपये की बढ़ोतरी की गई। खदान में कार्यरत सभी श्रमिकों का ग्रुप बीमा कराया जाएगा। छटनी ग्रस्त मजदूरों को काम पर वापस ले लिया गया। खदान संचालक इस गांव के विकास में भी योगदान देंगे। ग्रामीणों ने कहा कि भविष्य में भी ग्राम विकास समिति एवं खदान संचालकों के बीच किसी मुद्दे पर सीधी वार्ता होगी। किसी भी राजनीतिक दल का हस्तक्षेप नहीं होगा। समझौता वार्ता में बलराम अग्रवाल, राणा उदय प्रताप सिंह, जगदीश सिंह, गयासुद्दीन अंसारी, असित मंडल, विश्वजीत मंडल आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in