खुर्सीपार क्षेत्र से 10, शिवपुरी जामुल से 5, पंचायत कोलिहापुरी से चार सहित 37 संक्रमित मरीज मिले
खुर्सीपार क्षेत्र से 10, शिवपुरी जामुल से 5, पंचायत कोलिहापुरी से चार सहित 37 संक्रमित मरीज मिले

खुर्सीपार क्षेत्र से 10, शिवपुरी जामुल से 5, पंचायत कोलिहापुरी से चार सहित 37 संक्रमित मरीज मिले

दुर्ग, 29 अगस्त (हि. स.)। जिला दुर्ग में शनिवार दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में 37 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। जिसमें खुर्सीपार क्षेत्र से 10 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य शामिल हैं कोलिया पूरी पंचायत से भी चार संक्रमित मरीज मिले हैं। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी गंभीर सिंह ठाकुर ने बताया कि दोपहर तक प्राप्त रिपोर्ट में 37 संक्रमित मरीजों की पुष्टि की गई है। आज मिले मरीजों में ग्रामीण एवं भिलाई दुर्ग शहरी क्षेत्र से शामिल है। खुर्सीपार क्षेत्र के बिहारी कॉलोनी से एक ही परिवार के तीन सदस्यों में दो पुरुष एक महिला , सड़क 54 सेक्टर 11 खुर्सीपार से 3 मरीजों में 2 पुरुष एवं एक महिला ,खुर्सीपार से ही वार्ड 33 भिलाई से एक युवती ,रामनगर मुक्तिधाम से एक युवती ,लक्ष्मी नगर भिलाई वार्ड 5 से एक महिला, छावनी भिलाई से एक पुरुष, नेहरू नगर भिलाई से एक महिला ,एक पुरुष वार्ड 32 भिलाई से एक पुरुष, खुर्सीपार मौर्य किराना स्टोर के पास से तीन पुरुष, नगर पालिका परिषद जामुल के शिवपुरी क्षेत्र से 5 जिसमें 3 महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल हैं। ऋषभ नगर दुर्ग से तीन संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसमें दो महिलाएं एवं एक 10 साल का बच्चा शामिल है । मैत्री कुंज रिसाली भिलाई से 73 वर्षीय बुजुर्ग, पचरी पारा दुर्ग से एक पुरुष, मुकुट नगर दुर्ग से एक महिला, शनिचरी बाजार दुर्ग से एक युवक, दुर्ग से ही 2 पुरुष एवं एक महिला, हनुमान चौक भिलाई से एक पुरुष, कुम्हारी से एक महिला एवं दुर्ग से एक महिला संक्रमित मिली हैं। हिंदुस्थान समाचार/ अभय जवादे-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in