खराब फील्डिंग के चलते हारे मैच: चमारी अटापट्टू

खराब फील्डिंग के चलते हारे मैच: चमारी अटापट्टू

नई दिल्ली, 29 फरवरी(हि.स.)। आईसीसी टी20 महिला विश्व कप में शनिवार को भारत के खिलाफ सात विकेट से मिली हार से निराश श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने खराब फील्डिंग को मैच में हार की वजह बताया है। श्रीलंका की विश्व कप में लगातार यह तीसरी हार है। इससे पहले श्रीलंका न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने शुरुआती दो मैच हार चुकी है। मैच के बाद अटापट्टू ने कहा, "इस विकेट पर जीतने के लिए यह बहुत छोटा स्कोर था। हमने कई कैच भी टपकाए, और खासकर शेफाली के कैच छोड़ना हमें भारी पड़ा। मैंने अच्छी शुरुआत की मगर दुर्भाग्य से में आउट हो गई। अगर मैं क्रीज पर बनी रहती तो हम 150 पार जाते और वह एक अच्छा स्कोर रहता।" बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले अगले मैच के बारे में पूछे जाने पर श्रीलंका की कप्तान ने कहा, "हम सकारात्मक और अपनी क्षमता के हिसाब से बांग्लादेश के खिलाफ खेलने की पूरी कोशिश करेंगे।" श्रीलंका अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। यह मुकाबला दो मार्च को जंक्शन ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/दीपेश शर्मा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in