क्विज से आंतरिक कौशल व‌ बुद्धिमत्ता का विकास

क्विज से आंतरिक कौशल व‌ बुद्धिमत्ता का विकास

क्विज से आंतरिक कौशल व बुद्धिमत्ता का विकास: प्रो. अश्ववनी गया, 11 फरवरी (हि.स.) गया कॉलेज के मैनेजमेंट विभाग में क्विज कंपटीशन का फाइनल राउंड मंगलवार को हुआ। विभागाध्यक्ष डॉ अश्वनी कुमार ने कहा कि आज के पूंजीवादी प्रतियोगिता के युग में ग्रुप वाइज कंपटीशन खासकर क्विज कराने से उनमें सिर्फ बौद्धिक क्षमता का नहीं बल्कि आंतरिक कौशल का भी विकास होगा। उनमें सेल्फ कॉन्फिडेंस की भावना,आउट आफ द बाक्स,थिंकिंग की भावना, साउंड डिसीजन एवं बॉडी लैंग्वेज का सुधार होगा।इससे विद्यार्थियो को आज के कॉरपोरेट युग के साथ सामंजस्य स्थापित करने में मदद मिलेगी। इस प्रतियोगिता में सभी विद्यार्थियों को दो-दो करके छ ग्रुप में बांटा गया। प्रथम स्थान बी बी एम 1 की श्रुति एवं मानसी को द्वितीय स्थान मेहताब एवं सचिन एवं तीसरा स्थान प्रज्ञा एवं नैंसी को प्राप्त हुआ । इनके अलावा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बीबीएम के ही मोहम्मद इश्तियाक, विश्वजीत सपना, रचना, उज्जवला, अर्पिता आदि शामिल थे। जज की जिम्मेवारी डॉक्टर प्रियदर्शनी एवं प्रगति कुमारी को दिया गया था ।मंच का संचालन शिल्पी ने किया। हिंदुस्थान समाचार। पंकज कुमार-hindusthansamachar.inNewsDetail?q=fc2c11a452ba6ecbe8ba20cecd76c436

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in