कोविड जांच के लिए सभी को जनसहयोग करने की जरूरत - रेखचंद जैन

कोविड जांच के लिए सभी को जनसहयोग करने की जरूरत - रेखचंद जैन
कोविड जांच के लिए सभी को जनसहयोग करने की जरूरत - रेखचंद जैन

जगदलपुर, 24 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के महारानी अस्पताल के वीर गुंडाधुर सभागार में स्वास्थ्य विभाग द्वारा बैठक में नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग के संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि वैश्विक माहामारी कोविड-19 समय के अनुसार फिर एकबार यह बढ़ सकता है, जिसके कारण सभी लोगों को कोविड-19 जांच करवाये जाने की जरूरत है। वार्डों के पार्षद वार्ड प्रथम नागरिक हैं और समुचित व्यवस्था की जिम्मेदारी में इनकी भूमिका जरूरी है। संसदीय सचिव, महापौर व सभापति सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच कंटेंटमेंन जोन बनाने हेतु चर्चा किया गया, जिसमें निर्णय लिया गया कि सभी लोगों की जांच कराई जाएगी। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि वैश्विक माहामारी कोविड-19 को लेकर सभी को गंभीरता पूर्वक कार्य करने की जिम्मेदारी सभी लोगों की है। इस हेतु स्वास्थ्य विभाग के गाईड लाईन का पालन करने की आवश्यकता है। ठंड़ के मौसम में इसके बढऩे की संभावना अधिक है और जनता को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य जांच कराना जरूरी है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डां.चतुर्वेदी द्वारा कोविड -19 की उत्पत्ति सहित उसके विस्तार के संदर्भ में जानकारी दी गई। नगरपालिक निगम आयुक्त प्रेमसाय पटेल द्वारा वार्ड पार्षदों के कोरोना काल में दिये योगदान की तारीफ की। इस बैठक में महापौर श्रीमती सफीरा साहू, सभापति श्रीमती कविता, पार्षदगण उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in