कोरोना काल मे मरीजों के लिए संसाधन उपलब्ध करवाना सराहनीय -डॉ. डीके बिसेन
कोरोना काल मे मरीजों के लिए संसाधन उपलब्ध करवाना सराहनीय -डॉ. डीके बिसेन

कोरोना काल मे मरीजों के लिए संसाधन उपलब्ध करवाना सराहनीय -डॉ. डीके बिसेन

जगदलपुर, 23 सितंबर(हि.स.)।कोंडागांव जिले के केशकाल अंर्तगत प्रतिष्ठित संस्था के संचालक व भाजपा नेता राजकिशोर राठी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के कार्यक्रम सेवा सप्ताह में आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी के बिसेन व उनकी टीम के समक्ष कोविड-19 मरीजों के लिए 05 बेड, 05 गद्दे, 05 गरमपानी की बोतलें व गर्मपानी-चाय के लिए इलेक्ट्रॉनिक जग सुपुर्द किया। केशकाल बीएमओ डॉ.डीके बिसेन ने कहा कि कोरोना काल मे मरीजों के लिए संसाधन उपलब्ध करवाना एक सराहनीय पहल है। जगदीश के दुकान के संचालन द्वारा कोरोना मरीजों केलिए दिए गए इस योगदान के लिए मैं धन्यवाद देता हूं, उन्होंने मरीजों के रखरखाव को ध्यान में रखते हुए जो संसाधन उपलब्ध करवाया है यह मरीजों के लिए उपयोगी सिध्द होगा। भाजपा नेता राजकिशोर राठी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि यह हमारे गांव का अस्पताल है, इसके लिए जो कोई भी सक्षम लोग है,वे अपना योगदान करें जिससे अस्पताल में अच्छी व्यवस्था हो सके तथा अपने क्षेत्र के लोगो के काम आए। हिन्दुस्थान समाचार/राकेशपांडे-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in