कोरसागुडा-सुंकनपल्ली मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच
कोरसागुडा-सुंकनपल्ली मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच

कोरसागुडा-सुंकनपल्ली मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच

10 नवंबर तक एसडीएम भोपालपटनम को दे सकते हैं जानकारी बीजापुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बासागुडा थानान्तर्गत ग्राम कोरसागुडा व सुंकनपल्ली के जंगलों में 16 अक्टूबर को पुलिस और नक्सलियों के मध्य हुई मुठभेड़ की शुक्रवार को मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये गए है। जांच अधिकारी एसडीएम ने कहा कि यदि किसी को भी इस बारे में कोई जानकारी है तो वे 10 नवंबर तक एसडीएम भोपालपटनम के समक्ष उपस्थित होकर जानकारी दे सकते हैं। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक बीजापुर के निर्देशानुसार थाना बासागुड़ा में नक्सलियों के विरुद्ध सर्चिंग अभियान चलाया गया था। बासागुड़ा थाना एवं सीआरपीएफ 168वीं वाहिनी कंपनी 16 अक्टूबर को सुबह 09:30 बजे ग्राम कोरसागुड़ा एवं सुंकनपल्ली के मध्य जंगल पहाड़ में पूर्व से एम्बुस व घात लगाये बैठे 30-35 की संख्या में पुरुष व महिला सशस्त्र वर्दीधारी व सादे वेश-भूषा में नक्सलियों ने फायरिंग शुरु कर दी गई थी। इस पर पुलिस पार्टी ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की थी। फायरिंग बंद होने के बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर 01 पुरुष नक्सली का शव, 01 भरमार बंदूक, नक्सली साहित्य, एक टिफिन बम और एक डेटोनेटर व अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद हुई थी, इस मुठभेड़ पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए है। हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in