कोटा जिले की चेचट चौकी में तैनात हैडकांस्टेबल 10 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोटा जिले की चेचट चौकी में तैनात हैडकांस्टेबल 10 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

कोटा जिले की चेचट चौकी में तैनात हैड कांस्टेबल 10 हज़ार की रिश्वत लेते गिरफ्तार झालावाड़, 24 फरवरी (हि.स.)। झालावाड़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने कोटा जिले के चेचट थाने के हैड कांस्टेबल अजीत सिंह को बजरी के ट्रैक्टर चलाने की एवज में 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानी शंकर मीणा ने बताया कि फरियादी बृजमोहन अहीर मंदिर पर बनास की बजरी डालने का काम करता है। बृजमोहन से हैड कांस्टेबल अजीत यादव ने कहा कि ट्रैक्टर अगर चलाने है तो 10 हजार रुपये महीना देना होगा। बृजमोहन ने कहा कि मैं तो सिर्फ मंदिर पर धर्म के लिए रखी बजरी को उठाकर डाल रहा हूं, परंतु हैड कान्स्टेबल नहीं माना। इसकी शिकायत ब्रजमोहन ने एसीबी को दी, एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाने के बाद सोमवार को ट्रेप की योजना बनाई। ब्रजमोहन को रिश्वत देकर हैडकांस्टेबल के पास भेजा। जैसे ही हैडकांस्टेबल ने चेचट थाना परिसर में स्थित अपने कमरे में रिश्वत के 10 हजार रुपये लिए, एसीबी टीम ने उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कब्जे से रिश्वत के 10 हजार रुपये भी बरामद किए। हैडकांस्टेबल के हाथ की धुलाई की गई तो रंग निकल आया। एसीबी टीम एसएचओ श्यामाराम विश्नोई को भी इस मामले में संदिग्ध मान रही है। एसीबी की टीम में भवानी शंकर मीणा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैनाल, उप निरीक्षक गोपाल लाल, मुख्य आरक्षक मोहम्मद आफाक कांस्टेबल देवदान सिंह सूरजमल शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/वसीम खान/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in