केवाईसी अपटेड कराने के नाम पर ‘एप’ डाउनलोड करा निकाले 46 हजार

केवाईसी अपटेड कराने के नाम पर ‘एप’ डाउनलोड करा निकाले 46 हजार

केवाईसी अपटेड कराने के नाम पर ‘एप’ डाउनलोड करा निकाले 46 हजार एटा, 20 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश में बढ़ रहे साइबर अपराधों में जैसे-जैसे जनता सचेत होती जा रही है, अपराधी भी अपराध के नये-नये रास्ते निकाल रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में जालसालों ने केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर क्यूएस एप डाउनलोड करा एक व्यक्ति के खाते से 46 हजार से अधिक की रकम पार कर दी। मुख्यालय के कोतवाली नगर क्षेत्र के जेल रोड निवासी दीपक पुत्र अरविन्द के अनुसार 18 फरवरी को उसके मोबाइल पर अज्ञात फोनकर्ता ने केवाईसी अपडेट कराने के लिए क्यूएस एप डाउनलोड करने का निर्देश दिया। इसके बाद फोन पर मैसेज आया, जिसमें एप के बारे में जानकारी थी। इस एप को जैसे ही डाउनलोड किया, उनके खाते से 46407 रुपये कट गये। ठगी का शिकार होने पर उन्होंने कोतवाली नगर को सूचना दी। गुरुवार को पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जांच शुरु कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्णप्रभाकर/मोहित-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in