किसानों के दस दिन में तीन टैक्टर चोरी

किसानों के दस दिन में तीन टैक्टर चोरी

मुंबई,17 जून (हि.स.)। बोईसर पूर्व के ग्रामीण भागो में इन दिनों किसानों के बीच टैक्टर चोरों का आतंक व्याप्त है। पुलिस इन चोरों को जल्द पकड़ने का दावा कर रही है। लेकिन इन दावों की हवा निकालते चोरों ने महज दस दिन में तीन किसानों के टैक्टर चोरी किये और फरार हो गए है। जिससे लॉकडाउन की मार से आहत इन किसानों का लाखो का नुकसान हुआ है। किसान विजय वनगा,विजय आंबेकर सहित अन्य किसानों के टैक्टर चोरी गए है। जिन्होंने मामले की शिकायत मनोर पुलिस थाने में दर्ज करवाई है। लेकिन पुलिस अब तक एक भी मामले का खुलाशा नही कर पाई है। बोरसेती गांव के रहने वाले किसान विजय आंबेकर ने कहा कि अभी धान की रोपाई का समय है, ऐसे समय मे टैक्टर चोरी जाने से किराए पर टैक्टर लाना पड़ रहा है। और नुकसान उठाना पड़ रहा है। मामले को लेकर मनोर के सहायक पुलिस निरीक्षक प्रताप दराडे ने कहा कि टैक्टर चोरी के मामले दर्ज है। जल्द ही एक विशेष टीम का गठन कर मामले की जांच में लगाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/योगेंद्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in