कार्यवाही के बावजूद खुल रही नियम विरुद्व दुकानें
कार्यवाही के बावजूद खुल रही नियम विरुद्व दुकानें

कार्यवाही के बावजूद खुल रही नियम विरुद्व दुकानें

जालौन 15 जून(हि.स.)। लॉक डाउन में संक्रमण से बचाव के लिए भले ही नियम कानून लागू है। लेकिन जनता इसे लेकर लापरवाही दिखा रही है। बिना डिस्टेंस के बाजार में भीड़ लगाने से नहीं चूक रहे। कुछ दुकानदार भी नियमो के विरुद्ध दुकान खोलने से नही हिचकते। सोमवार को एक बार फिर से कदौरा बाजार में भीड़ दिखाई दी। आस पास गांवों से आए लोग खरीददारी के लिए नियमों का उल्लंघन करते दिखे। जिन्हें कोरोना संक्रमण व नियमों के पालन की कोई फिक्र नहीं रही। वही नगर में एक साइड दुकान खोलने के नियम के बावजूद अधिकांश बन्दी के साइड के दुकानदार अपनी दुकानें खोले हुए दिखे। इसे लेकर कई बार विरोध हो चुका है और मामला थाने तक पहुंच चुका है। लेकिन नगर के दुकानदार इस नियम को नहीं मानते। यह कदौरा थाना पुलिस को खुली चुनौती है। बाजार पर नियंत्रण कर पाने में थाना पुलिस नाकाम साबित हो रही है। नगर पंचायत व थाना पुलिस द्वारा हर रोज शमन शुल्क वसूल कर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in