कारपोरेटर ने शुरू करवाया स्प्रे और सफाई अभियान
कारपोरेटर ने शुरू करवाया स्प्रे और सफाई अभियान

कारपोरेटर ने शुरू करवाया स्प्रे और सफाई अभियान

कारपोरेटर ने शुरू करवाया स्प्रे और सफाई अभियान जममू, 28 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस की महामारी के फैलने से रोकने के लिए जम्मू नगर निगम के वार्ड 36 के कारपोरेटर सुुभाष शर्मा ने शनिवार को अपने वार्ड में स्प्रे और सफाई अभियान शुरू करवाया। शर्मा ने बताया कि उन्होंने वार्ड के डेली एक्सलसियर लाईन, ड्रीम लैंड स्कूल वाले क्षेत्र और लक्कड मंडी क्षेत्रों में स्प्रे करने और सफाई करने के अभियान को पूरा कर दिया है। उन्होंने आगे कहा कि उनके वार्ड के हैदरपुरा क्षेत्र और भवानी नगर क्षेत्र अभी स्प्रे करने के बगैर रह गये हैं। शर्मा ने कहा कि कल इन क्षेत्रों में स्प्रे किया जायेगा और साथ ही सफाई भी की जायेगी। इसके बाद वार्ड में फॉग अभियान चलाया जायेगा ताकि कोरोना वायरस की महामारी को फैलने से रोका जा सके और लोगों के जीवन को सुरक्षित रखा जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहें और अपने आप को तथा अपने परिवार को सुरक्षित रखें। उन्होंने लोगों से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किए गए 21 दिनों के लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करने का भी आग्रह किया ताकि कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ लड़ाई में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी जाये। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in