करोड़ों की हेराफेरी के आरोपित आईएएस को कोरोना, ईडी की निगरानी में एम्स में  भर्ती
करोड़ों की हेराफेरी के आरोपित आईएएस को कोरोना, ईडी की निगरानी में एम्स में भर्ती

करोड़ों की हेराफेरी के आरोपित आईएएस को कोरोना, ईडी की निगरानी में एम्स में भर्ती

रायपुर , 11 नवम्बर (हि.स.)। फर्जी खाते खुलवाकर करोड़ों की हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व आईएएस बाबूलाल अग्रवाल को स्पेशल जज विवेक कुमार वर्मा की अदालत में पेश किया। ईडी ने पूछताछ के लिए 2 दिन की रिमांड मांगी थी जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर बाबूलाल अग्रवाल के वकील ने जेल जाने से बचने के लिए कोरोना जांच की मांग की। स्पेशल जज ने तत्काल जांच कराने के निर्देश दिए। जिसमें बाबूलाल अग्रवाल पॉजिटिव निकले। अब ईडी की निगरानी में पूर्व आईएएस को एम्स में बुधवार को भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज किया जाएगा। सोमवार रात को ईडी ने बाबूलाल अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11 साल पहले फर्जी खाता खुलवाकर करोड़ों रुपये की हेराफेरी के मामले में ईडी ने यह गिरफ्तारी की है। बाबूलाल पर स्वास्थ्य सचिव रहते आय से अधिक संपत्ति जुटाने और निवेश करने के आरोप लगे थे। साथ ही यह आरोप है कि खरोरा गांव के सैकड़ो ग्रामीणों के खातों के माध्यम से करोड़ों रुपये के घोटालों को अंजाम दिया गया। इस मामले में आयकर विभाग ने ग्रामीणों को भी नोटिस जारी किया था। ईडी ने इस मामले में प्रकरण दर्ज किया था। पूर्व आईएएस ने अपनी कमाई को भाइयों के साथ मिलकर स्टील इंडस्ट्रीज में निवेश किया। इस मामले में ईडी करीब 38 करोड़ की संपत्ति अटैच कर जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार / केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in