कमिश्नर का पैर पकड़ने लगीं माहिलाएं, दबंगों पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप
कमिश्नर का पैर पकड़ने लगीं माहिलाएं, दबंगों पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप

कमिश्नर का पैर पकड़ने लगीं माहिलाएं, दबंगों पर जमीन कब्जाने का लगाया आरोप

बलिया, 15 जून (हि. स.)। कोरोना महामारी में चल रही योजनाओं की समीक्षा करने के लिए आजमगढ़ कमिश्नर कनकलता त्रिपाठी सोमवार को जिले में थीं। तभी शाम को वापस लौटते वक्त उनके सामने गिड़गिड़ाते हुए एक महिला अपने कुनबे के साथ पहुंच गई। हालांकि, कमिश्नर ने डीएम को महिला का दर्द सुनने का इशारा किया और चली गईं। दरअसल, कमिश्नर कोरोना महामारी के चलते आमजन तक सरकार की सुविधाओं को पहुंचना और अन्य व्यवस्थाओं के बारे जायजा लेने पहुंची थीं। समीक्षा बैठक के बाद लोकनिर्माण विभाग के डाकबंगले से जैसे ही निकलीं तो कुछ महिलाएं पहुंच गईं। उन्होंने कमिश्नर के पैर पकड़कर अपना दर्द बयां करना शुरू कर दिया। महिलाओं का आरोप था कि उनका घर उभांव थाना इलाके में है। गांव के कुछ दबंग उनकी जमीन कब्जा कर चुके हैं। अभी दूसरे दबंग जमीन को कब्जा करना शुरू कर दिए हैं। यह देख कमिश्नर ने जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही की ओर इशारा किया। डीएम ने पीड़ित महिलाओं को आश्वासन दिया कि आप लोग जाइये। एसडीएम बिल्थरारोड से मिल लीजिएगा न्याय होगा। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in