एम्स के राजभाषा पखवाड़े की प्रतियोगिताओं में हिन्‍दी के ज्ञान को परख रहे
एम्स के राजभाषा पखवाड़े की प्रतियोगिताओं में हिन्‍दी के ज्ञान को परख रहे

एम्स के राजभाषा पखवाड़े की प्रतियोगिताओं में हिन्‍दी के ज्ञान को परख रहे

चिकित्सक, छात्र, अधिकारी और कर्मचारी ले रहे भाग, ऑन लाइन भी सुविधा रायपुर, 24 सितम्बर, (हि.स.)। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायपुर के राजभाषा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है जिनमें चिकित्सकों, छात्रों, अधिकारियों और कर्मचारियों का हिन्दी संबंधी ज्ञान परखा जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में एम्स परिवार के सदस्य ऑन लाइन और ऑफ लाइन दोनों प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे हैं। पखवाड़े का समापन 28 सितम्बर को होगा। राजभाषा विभाग द्वारा आयोजित की जा रही विभिन्न प्रतियोगिताओं में आशु भाषण, प्रशासनिक शब्दावली, श्रुत लेख, क्विज, निबंध लेखन और चिकित्सा शब्दावली प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं। इसमें सभी का हिन्दी संबंधी ज्ञान परखा गया और कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में उनके विचार जाने गए। कैंपस में उपलब्ध छात्रों, चिकित्सकों, कर्मचारियों के लिए प्रतियोगिताएं ऑफ लाइन और गृह प्रदेश में रह रहे छात्रों के लिए प्रतियोगिताएं ऑन लाइन गूगल मीट के माध्यम से आयोजित की जा रही हैं। इन सभी छात्र उत्साहपूर्वक भाग ले रहे हैं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और सेनेटाइजेशन का पूर्ण पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के निर्णायकों में प्रो. सरिता अग्रवाल, सुरक्षा अधिकारी उपासना सिंह और अंजन रॉय शामिल हैं। प्रतियोगिताओं के आयोजन में राजभाषा प्रकोष्ठ के मधुरागी श्रीवास्तव, शाहरूख खान, किशन दास, सैयद शादाब, उमेश पांडेय और आदित्य कुमार शुक्ला का योगदान रहा। 25 सितम्बर को स्वरचित काव्य पाठ और 28 सितम्बर को वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी। सभी विजेताओं को 30 सितम्बर को निदेशक प्रो. (डॉ.) नितिन एम. नागरकर द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in