उत्तराखंडः स्कूली बच्चों की बस नारसन बार्डर पर रोकी
उत्तराखंडः स्कूली बच्चों की बस नारसन बार्डर पर रोकी

उत्तराखंडः स्कूली बच्चों की बस नारसन बार्डर पर रोकी

उत्तराखंडः स्कूली बच्चों की बस नारसन बार्डर पर रोकी हरिद्वार, 22 मार्च (हि.स.)। कोरोना वायरस के चलते देश भर में अलर्ट जारी है। कई प्रदेशों की कोरोना के कारण सीमांए सील कर दी गई हैं। इसी के चलते जवाहर नवोदय विद्यालय, हरिद्वार के एक साल से बेंगलुरु में अध्ययन कर रहे 19 छात्रों को रविवार को नारसन बार्डर पर रोक दिया गया। छात्रों की गाड़ी रोक लिए जाने के कारण परिवहन विभाग के कर्मचारियों और गाड़ी में सवार लोगों के बीच काफी देर तक नोक-झोंक हुई। इसके बाद परिवहन विभाग के कर्मचारियों ने उच्च अधिकारियों से बात करने पर छात्रों को जाने दिया गया। छात्रों से भरी-बस सुबह नारसन बार्डर पर पहुंची थी। परिवहन विभाग की टीम ने बस को रोक लिया। बस में 19 छात्रों के अलावा दो शिक्षक एवं बस चालक था। बस में सवार स्कूल स्टाफ ने बताया कि विद्यालय के 19 छात्र भाषा का अध्ययन करने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय, बेंगलुरु में गए थे। वापस आने पर नारसन बॉर्डर पर पहुंचने पर उनकी बस को उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश करने से रोक दिया गया। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची। उच्च अधिकारियों से वार्ता के बाद सभी छात्रों, शिक्षक, चालक व बस को सेनिटाइज किया गया। उसके बाद सभी को राज्य की सीमा में प्रवेश करने दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in