इंस्पायर अवार्ड ऑनलाइन पंजीयन अब 15 अक्टूबर तक

इंस्पायर अवार्ड ऑनलाइन पंजीयन अब 15 अक्टूबर तक
इंस्पायर अवार्ड ऑनलाइन पंजीयन अब 15 अक्टूबर तक

रायपुर, 08 अक्टूबर (हि.स.) । इंस्पायर अवार्ड मानक 2020-21 में ऑनलाइन पंजीयन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर बढ़ा दी गई है। लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रूझान बढ़ाने, उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण और तर्क क्षमता का विकास करने नन्हें बाल वैज्ञानिकों को अवसर प्रदान करने के लिए इंस्पायर अवार्ड मानक योजना संचालित है। छत्तीसगढ़ राज्य के 14 हजार 520 विद्यालयों के पूर्व माध्यमिक और हाई स्कूल स्तर की कक्षा 6वीं से 10वीं तक की होनहार बालक-बालिकाएं सत्र 2020-21 में इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के तहत ऑनलाईन पंजीयन कर सकते हैं। वर्तमान में पंजीयन की स्थिति को देखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य देश में तृतीय स्थान पर है। अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक विद्यालय से अधिकतम 5 विद्यार्थियों के नवीनतम आइडिया का पंजीयन कराया जा सकता है। पंजीयन के संबंध में संचालक लोक शिक्षण द्वारा सभी जिला शिक्षा अधिकारियों निर्देश दिए गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in